Site icon Asian News Service

जौनपुर के टीडी कालेज के लॉ शिक्षक पर लगा नाबालिग बच्चे के साथ यौन शोषण का आरोप,प्राथमिकी दर्ज

Spread the love

जौनपुर,31मई (ए)। यूपी के जौनपुर जिले में स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध टीडीपीजी कालेज इस समय छात्रों के यौन शोषण को लेकर चर्चा में है। इस बार विधि के छात्रों को कानून का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षक की घिनौनी करतूत का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी है। पुलिस अफसरो का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करके कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सबसे प्रतिष्ठित कालेज में शुमार तिलकधारी सिंह पीजी कालेज की देश में अपनी अलग पहचान है, इस शिक्षण संस्थान से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राएं प्रशासनिक सेवाओं से लेकर हर क्षेत्र में देश की सेवा कर रहे है। लेकिन बीते एक सप्ताह से यह प्रतिष्ठित महाविद्यालय यहां शिक्षकों की करतूतों के चलते बदनामी के चादर में लिपट गया है। इसके पूर्व
25 मई की शाम को टीडी कालेज के प्राचीन इतिहास विभाग के एचओडी डॉ प्रदीप सिंह का एक छात्रा को बीएड और टेट परीक्षा पास कराने के नाम पर उसे हम विस्तर होने का दबाव बनाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो वारल होते ही छात्रो में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया, छात्रों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने खुद संज्ञान लेते हुए आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया तो वहीँ रविवार को कालेज के प्रबंध समिति ने उसे निलंबित कर दिया। यह मामला अभी ठण्डा भी नहीं हुआ था कि बुधवार को टीडी लॉ कालेज के एक और टीचर निवासी यूूपी सिंह कालोनी पर एक नाबालिंग बच्चे का यौन शोषण करने का आरोप लग गया है। पीड़ित बच्चे के परिजन उसे लेकर लाइनबाजार थाने पहुंचकर तहरीर दिये है। पुलिस ने इसे गम्भीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 377, 511, 506, 342 और धारा 7 व 8 के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दिया है।
इस मामले पर एसपी सिटी ब्रजेश कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गयी है, जल्द ही उसे गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version