पटना/ सारण: 13 जुलाई (ए)
पुलिस ने बताया कि पटना के सुल्तानगंज इलाके में एक चाय की दुकान के पास अज्ञात लोगों ने वकील जितेंद्र महतो की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि सारण जिले के बिसाही में दो बाइक सवार हमलावरों ने शिक्षक संतोष राय की हत्या कर दी।
पटना के पुलिस अधीक्षक (शहर पूर्व) परिचय कुमार ने ‘ बताया, ‘‘महतो को अपराह्न करीब दो बजे गोली मारी गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना का सही कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।’’
घटना के तुरंत बाद पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय के शर्मा और कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया।
एक अन्य घटना में, राय और उनके मित्र कंग्रेस राय को सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के बिसाही इलाके में पूर्वाह्न करीब 9.30 बजे दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी।
पुलिस ने बताया, ‘‘यह घटना उस समय हुई जब दोनों अपनी कार में यात्रा कर रहे थे। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और संतोष राय और कंग्रेस को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान राय की मौत हो गई। कंग्रेस इलाजरत हैं। घटना का सही कारण पता नहीं चल पाया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।’’