Site icon Asian News Service

जेल में मुलाकात के बहाने नशे की गोलियां देने आया वकील गिरफ्तार

Spread the love


मेरठ, 18 नवंबर (ए)। उत्तर प्रदेश में मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में मिलने के बहाने नशे की गोलियां आपूर्ति करने के आरोप में पुलिस ने एक वकील को गिरफ्तार किया है।.
इस घटना के बाद जेल में सुरक्षा इंतजाम और सख्त कर दिए गए हैं। मेडिकल थाना प्रभारी अखिलेश गौड़ ने शुक्रवार सुबह बताया कि आरोपी अभियुक्त जागृति विहार निवासी वकील अनुज गुप्ता बृहस्पतिवार दोपहर चप्पल के तल्ले में नशे की 2400 गोलियां छिपाकर बंदी को देने के लिए जेल में आया था। इस दौरान अनुज गुप्ता ने अपना सैंडल उतारकर बंदी को दे दिए और बंदी की पुरानी चप्पल पहन ली. इस बीच वहां मौजूद जेल कर्मियों को कुछ शक हुआ और उसने सैंडल उतरवाकर चेक किए तो पता चला कि सैंडल के सोल में लगभग 24 सौ नशे की गोलियां छुपाई हुईं थी. यह देखकर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. तुरंत ही अनुज गुप्ता को जेल कर्मियों ने पकड़ लिया और गेट पर बैठाकर पुलिस के हवाले कर दिया. अनुज गुप्ता पेशे से अधिवक्ता बताया जा रहा है. एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि 17 नवंबर को अनुज गुप्ता नाम का एक व्यक्ति जेल में किसी कैदी से मुलाकात करने गया था. चेकिंग के दौरान सैंडल के सोल के अंदर लगभग 24 सौ नशे की गोलियां मिली. मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान जब उसकी जांच की गई तो सारा भेद खुल गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ की गई।

Exit mobile version