बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

राष्ट्रीय
Spread the love

मुजफ्फरनगर (उप्र), 14 अगस्त (ए)) मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने छह साल की एक बच्ची से बलात्कार के बाद उसकी हत्या करने के जुर्म में बृहस्पतिवार को 30 वर्षीय एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

शासकीय अधिवक्ता विक्रांत राठी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इसी साल दो जनवरी को मंसूरपुर इलाके में छह वर्षीय एक बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, इसी दौरान मनवीर नामक व्यक्ति उसे अपने कमरे में ले गया और बलात्कार के बाद गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी एवं मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि बाद में तलाशी के दौरान कमरे में बच्ची का शव बरामद किया गया था।

विशेष पॉक्सो अदालत की न्यायाधीश अलका भारती ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मनवीर को दोषी ठहराते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनायी तथा उसपर 90 हजार 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया।