उदयपुर: 11 अगस्त (ए)
पुलिस ने बताया कि घटना रविवार देर शाम को उस समय हुई जब बच्ची अकेले पास के एक खेत में गई थी।
तभी एक व्यक्ति वहां आया और मुंह दबाकर बच्ची को पास की झाड़ियों की तरफ ले गया। फिर डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। बदहवास बच्ची जैसे-तैसे घर पहुंची। परिजनों को पूरी घटना बताई। बच्ची की हालत बिगड़ता देख उसे एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति सामान्य है।
सोमवार सुबह करीब 10 बजे बड़ी संख्या में गांव वाले डबोक थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपी को जल्दी पकड़ने की मांग की। इसी दौरान भीड़ भड़क गई और उदयपुर-डबोक सर्विस लेन से निकल रही बसों में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। कुछ ही देर बाद रोड जाम कर दिया। गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।
माहौल गर्माता देख एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, एसडीएम रमेश सिरवी सहित घासा, मावली और फतहनगर थानों से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।दोपहर में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने की।