मध्य प्रदेश के मंत्री की टिप्पणी महिला और सेना विरोधी : अखिलेश

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ: 14 मई (ए)।) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की निंदा करते हुए उनके बयान को ‘‘अत्यधिक निंदनीय’’ तथा ‘‘हर महिला और सशस्त्र बलों का अपमान’’ बताया।

यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मप्र भाजपा के एक मंत्री जी का अति निंदनीय बयान केवल एक उच्च सैन्य महिला अधिकारी ही नहीं बल्कि देश की हर नारी और सेना का अपमान है।

उन्होंने कहा, ‘‘ये महानुभाव (मंत्री विजय शाह) सदैव से भाजपाई और उनके संगी-साथियों की ‘नारी विरोधी’ सोच के मुखपत्र रहे हैं। कुछ वर्षों पहले इन्होंने ही देश की एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री के कार्य में बाधा डाली थी।’’

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘भाजपा की ‘नारी शक्ति वंदन अभियान’ जैसी झूठी घोषणाओं का सच ऐसे लोगों के दुष्विचार खोल देते हैं। ऐसे लोग मंत्री तो क्या, किसी गली-मोहल्ले तक के भी जन प्रतिनिधि नहीं बनने चाहिए। सवाल ये है कि इन्हें भाजपा वाले स्वयं हटाएंगे या इनके खिलाफ एकजुट नारी शक्ति और जनता हटाएगी।’’

कर्नल सोफिया कुरैशी पिछले सप्ताह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर हमला करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ नियमित प्रेस वार्ता करने के कारण चर्चा में आई थीं।

आदिवासी मामलों के मंत्री और भाजपा नेता शाह ने कर्नल कुरैशी के खिलाफ अपनी आपत्तिजनक टिप्पणियों से बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। शाह ने कुरैशी को ‘आतंकवादियों की बहन’ के रूप में पेश करने की कोशिश की थी।

उन्होंने सोमवार को इंदौर के पास रामकुंडा गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की थी।

अपने भाषण में शाह ने कहा था, ‘‘उन्होंने (आतंकवादियों ने) हमारे हिंदू भाइयों के कपड़े उतरवाकर उन्हें मार डाला। प्रधानमंत्री मोदी जी ने जवाब में उनकी (आतंकवादियों की) बहन को सेना के विमान में भेजकर उनके घरों में घुसकर हमला करवाया। उन्होंने (आतंकवादियों ने) हमारी बहनों को विधवा बना दिया, इसलिए मोदी जी ने उनके समुदाय की बहन को भेजकर उन्हें नंगा करके सबक सिखाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपके (आतंकवादियों) समुदाय की एक बहन को पाकिस्तान भेजकर हमारे देश (भारत) के सम्मान, आदर और हमारी बहनों के (मारे गए) पतियों का बदला लिया गया।’’

इस टिप्पणी के लिए आलोचनाओं का सामना करने के बाद शाह ने कहा कि अगर किसी को उनके बयान से ठेस पहुंची है तो वह दस बार माफी मांगने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी बहन से ज्यादा कर्नल कुरैशी का सम्मान करते हैं।

इस बीच, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने सैन्य अधिकारी सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए मंत्री विजय शाह को फटकार लगाई और पुलिस को दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने के आरोप में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।