डकैती का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love

छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र): 27 मई (ए)) महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में डकैती के एक आरोपी की पुलिस के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई जबकि गिरोह के पांच अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वालुज एमआईडीसी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक इलाके में 15 मई को छह डकैतों के गिरोह ने एक व्यवसायी के घर से 5.5 किलोग्राम सोना, 32 किलोग्राम चांदी और 70,000 रुपये नकद लूट लिए थे।

पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में योगेश हजबे (31), सुरेश गंगने (45), सैयद अजहरुद्दीन (37), सोहेल शेख (22) और महेंद्र बिदवे (38) को गिरफ्तार किया।

पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार के अनुसार, जब पुलिस की टीम ने साजापुर इलाके में अमोल खोतकर को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर हमला कर दिया, उसने पहले अपनी कार पुलिस टीम पर चढ़ाने की कोशिश की और फिर गोलियां चलाईं।

आयुक्त ने संवाददाताओं को बताया, ‘हमारी टीम ने जवाब में गोली चलाई और गोली हाथ में लगने से वह घायल हो गया। उसकी प्रेमिका उसके साथ थी। अमोल को सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’