हीथ्रो हवाई अड्डे पर ‘पेपर स्प्रे’ से हमले का आरोपी गिरफ्तार, उड़ानें प्रभावित

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

लंदन: सात दिसंबर (ए)) लंदन के व्यस्त हीथ्रो हवाई अड्डे पर हमले के संदेह में रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी तब की गई, जब पुलिस को सूचना मिली कि कई लोगों पर ‘पेपर स्प्रे’ से हमला किया गया है और उड़ानें प्रभावित हुई हैं।हमला हीथ्रो एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर स्थित मल्टी-स्टोरी कार पार्क में रविवार सुबह हुई। पुलिस ने पुष्टि की है कि हमले में पेपर स्प्रे ही इस्तेमाल किया गया था।