गुप्तांग पर पटाखा फोड़े जाने से एक व्यक्ति की मौत

उत्तर प्रदेश गाजियाबाद
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

गाजियाबाद (उप्र), 13 नवंबर (ए) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लिंक रोड क्षेत्र में गुप्तांग पर पटाखा फोड़े जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।.

साहिबाबाद क्षेत्र के अपर पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने सोमवार को बताया कि झंडापुर इलाके में रविवार को दीपावली की रात प्रदीप नामक व्यक्ति ने बंदूक से अफजल उर्फ नाटू (40) नामक व्यक्ति पर पटाखा चलाने वाली बंदूक से फायर किया जो उसके गुप्तांग पर लगा।.

उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है। घटना के बाद से फरार प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

वर्मा ने बताया कि पीड़ित और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे, चूंकि मामला अलग-अलग धर्म के मानने वालों का है इसलिए किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Facebook
Twitter
Whatsapp