बहराइच (उप्र): 18 अक्टूबर (ए)
) बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की उसके रिश्तेदार ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार दोपहर फुलवरिया गांव में उस वक्त की है जब बाजार से गांव लौट रहे सहबूब अली उर्फ छोटकऊ पर धारदार हथियार से हमला किया गया।पुलिस के अनुसार, सहबूब हाल में अपने मौसेरे भाई इंसान अली की 2005 में हत्या किए जाने के मामले में 20 साल जेल की सजा काटकर लौटा था।
सहबूब के बेटे की शिकायत पर शुक्रवार देर शाम नानपारा थाने में आरोपी इंसान अली के बेटे सूफियान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने सूफियान को गिरफ्तार कर लिया है और एक अन्य संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
उसने बताया कि अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार, एक कुल्हाड़ी और एक चाकू, बरामद कर लिए गए हैं। जांच अभी जारी है।