उप्र में व्यक्ति ने की बेटी की हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love

शाहजहांपुर (उप्र): चार नवंबर (ए) शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति ने मंगलवार को अपनी 18 वर्षीय बेटी की कथित तौर पर डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को ‘ बताया कि रोजा थाना क्षेत्र के सूतनेरा गांव की निवासी रूबी (18) अपने किसी परिचित से अक्सर फोन पर बात करती थी। उन्होंने बताया कि रूबी का पिता नूर मोहम्मद इसका विरोध करता था और सोमवार को नूर मोहम्मद है अपनी बेटी का मोबाइल फोन तोड़कर फेंक दिया था।परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि युवती किसी युवक से बात करती थी। जिसकी जानकारी होने पर आरोपित पिता ने विरोध करते हुए कई बार युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती नहीं मानी। मंगलवार काे भी वह बात कर रही थी, तभी उसके पिता ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी।

सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी गांव पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर परिवार वालों से जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किया।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि एक पिता अपनी बेटी की हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।