शाहजहांपुर (उप्र): चार नवंबर (ए) शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति ने मंगलवार को अपनी 18 वर्षीय बेटी की कथित तौर पर डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को ‘
सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी गांव पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर परिवार वालों से जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किया।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि एक पिता अपनी बेटी की हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।