चेन्नई: 22 अक्टूबर (ए)
प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि इंजामबक्कम के रहने वाले इस व्यक्ति पर काफी कर्ज था, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था।पुलिस ने यह भी बताया कि उन्हें एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें कर्ज का जिक्र है।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पत्नी और बच्चों के शवों के चेहरे प्लास्टिक कवर से ढके हुए मिले। पुलिस ने कहा कि शवों पर किसी तरह के संघर्ष के निशान नहीं हैं और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सेलम का रहने वाला यह परिवार चेन्नई में रहता था। पुलिस का कहना है कि वे तीन महीने पहले ही इंजंबक्कम के इस घर में रहने आए थे।