बुलंदशहर (उप्र): दो अगस्त (ए)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि औरंगाबाद थाना क्षेत्र के दौलताबाद गांव में शुक्रवार देर रात संजय (52) अपने साथी जितेन्द्र के साथ घर जा रहे थे। रास्ते में दो युवक पैदल जाते हुए मिले, संजय ने उन्हें टोका तो उनमें से एक व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी।
उन्होंने बताया कि संजय को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी और दो बच्चे गाजियाबाद में रहते हैं और वह यहां घर पर अपनी मां के साथ रहते थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर एक पिस्तौल और एक खोखा मिला है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।