सेना के आधुनिकीकरण के लिए दान से संबंधित व्हाट्सऐप पर भ्रामक संदेश प्रसारित: सरकार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली: 27 अप्रैल (ए)।) रक्षा मंत्रालय ने रविवार को आगाह किया कि व्हाट्सऐप पर एक ‘भ्रामक’ संदेश प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि सरकार ने भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के लिए दान मांगने के उद्देश्य से एक बैंक खाता खोला है।

एक बयान में मंत्रालय ने इस संदेश का खंडन किया और लोगों से “सतर्क रहने तथा ऐसे धोखाधड़ी वाले संदेशों का शिकार न होने” का आग्रह किया।

इन दिनों व्हाट्सएप पर एक भ्रामक संदेश प्रसारित हो रहा है, जिसमें भारतीय सेना के आधुनिकीकरण और युद्ध में घायल अथवा शहीद हुए सैनिकों के लिए एक विशेष बैंक खाते में धन दान देने की बात कही गई है। इस संबंध में गलत तरीके से भेजे जा रहे संदेश में कैबिनेट के एक निर्णय का हवाला दिया गया है और अभिनेता श्री अक्षय कुमार को इस प्रस्ताव के मुख्य परिवाहक के रूप में उद्धृत किया गया है।

उक्त संदेश में खाते का गलत विवरण दिया गया है, जिसके कारण ऑनलाइन दान अस्वीकृत हो रहा है। दान देने वाले लोगों को सतर्क रहना चाहिए और ऐसे धोखाधड़ी वाले संदेशों का शिकार नहीं बनना चाहिए।

सरकार ने युद्ध अभियानों के दौरान शहीद या दिव्यांग होने वाले सैनिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं।

FacebookTwitterWhatsapp