सात दिन की ईडी की कस्टडी रिमांड में रहेंगे विधायक अब्बास अंसारी,कोर्ट से झटका

उत्तर प्रदेश प्रयागराज
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


प्रयागराज, 05 नवम्बर (ए)। मंनी लॉंड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किए विधायक अब्बास अंसारी को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने शनिवार को फैसला सुनाते हुए अब्बास अंसारी को ईडी की सात दिन की कस्टडी रिमांड में भेजा है। ईडी ने कोर्ट से 14 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी थी। बतादें कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग के केस में अब्बास को समन भेजकर पूछताछ के लिए प्रयागराज कार्यालय बुलाया और रात में ही उसे गिरफ्तार कर लिया था। मनी लांड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तक प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्तार के बेटे मऊ विधायक अब्बास अंसारी, पत्नी आफ्शा अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। अब्बास को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई। इस मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने अब्बास को नोटिस भेजा था। समन जारी होने पर अब्बास अपने अधिवक्ता के साथ शुक्रवार दोपहर सिविल लाइंस में ईडी कार्यालय पहुंचा। इस दौरान अब्बास से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

Facebook
Twitter
Whatsapp