Site icon Asian News Service

मोदी सरकार के मंत्री टेनी को किया ब्लैकमेल, पुलिस ने गिरफ्तार किए 5 आरोपी

Spread the love

नई दिल्ली,24 दिसंबर (ए) । दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को एक कथित वीडीओ के जरिए ब्लैकमेल करने वाले 5 आरोपियों को 3 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। आरोप है कि ये युवक लखीमपुर हिंसा के वीडियो के नाम पर अजय मिश्रा टेनी को ब्लैकमेल कर रहे थे। इन युवकों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी लखीमपुर कांड के कुछ वीडियो होने का दावा करते हुए अजय मिश्रा को ब्लैकमेल कर रहे थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इन 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से चार नोएडा के हैं और एक दिल्ली का रहने वाला है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने 17 दिसंबर को दिल्ली पुलिस मुख्यालय में पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद CP की निगरानी में नार्थ एवेन्यू थाना की पुलिस ने जांच शुरू की थी। पुलिस के मुताबिक, अमित कला, अश्विन, अमित, संदीप और निशांत घटना का वीडियो होने का दावा करके अजय कुमार मिश्रा को ब्लैकमेल कर रहे थे। हालांकि, इससे पहले अजय कुमार मिश्रा दावा कर चुके हैं कि उनका बेटा घटना स्थल पर नहीं था। अगर कोई आशीष की घटना स्थल पर मौजूदगी दिखाता है, तो वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में बताया कि इन्होंने टेनी को ब्लैकमेल कर रहे लोगों के पास से कथित वीडियो वाला डिवाइस रिकवर किया है। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि अश्विनी और अमित कॉल कर रहे थे। अमित टेक्निकल एक्सपर्ट है। ज्यादातर कॉल अमित ने ही की थीं। इसके लिए वो प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल कर रहे थे। ब्लैकमेल करने के लिए वे अजय मिश्रा टेनी के PA को कॉल कर रहे थे आरोपी नोएडा के सेक्टर 15 के एक पार्क से फोन करते थे। इन्होंने इस पार्क को इसलिए चुना क्योंकि यह नोएडा के दो सिग्नल टावरों के बीच में आता है। यानी पुलिस की पकड़ में आने का भी कोई खतरा नहीं रहे।

Exit mobile version