Site icon Asian News Service

यूपी में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना वायरस के 1000 से अधिक नये मामले

Spread the love


लखनऊ, 27 मार्च (ए)। यूपी में शनिवार को लगातार दूसरे दिन 1000 से अधिक नए पॉजिटिव केस मिले। शनिवार को 1061 नए केस मिले जबकि शुक्रवार को यह संख्या 1032 थी। हालांकि शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को कोरोना से कम मौत हुई जो राहत भरी खबर है। शनिवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई जिनमें से  तीन लखनऊ में हुई जबकि एक संक्रमित की प्रयागराज में मृत्यु हो गई। शुक्रवार को कोरोना से छह लोगों की मौत हो गई थी। 
नए संक्रमितों की संख्या में तेजी से हो रहे इजाफा की वजह से प्रदेश में सक्रिय केसों की संख्या 6500 के पार पहुंच चुकी है। 27 मार्च को प्रदेश में कुल 6615 सक्रिय केस थे।  बीते 24 घंटे में 255 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए। इस प्रकार से अब तक 5,96,953 लोग कोरोना को हराकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कुल 1,40,031 सैम्पल टेस्ट किए गए। इस प्रकार से अब तक प्रदेश में कुल 3,44,00,505 सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं। 

Exit mobile version