बाप-बेटे के बीच विवाद में चली 40 राउंड से ज्यादा गोलियाँ, फायरिंग से सहमा इलाका

उत्तर प्रदेश कानपुर नगर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


कानपुर, 19 जून (ए)। यूपी के कानपुर शहर में पिता-पुत्र के बीच हुए खूनी संघर्ष में 40 राउंड गोली चलने से हडकंप मच गया । कानपुर के श्याम नगर इलाके में बेटे से विवाद के बीच शेयर कारोबारी ने एक घंटे के भीतर करीब 30 राउंड फायरिंग की। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक शेयर कारोबारी राजकुमार दुबे का अपने बेटे-बहू से विवाद चल रहा था। ये भी कहा जा रहा है कि राजकुमार दुबे डिप्रेशन का शिकार है लिहाजा उसका मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अचानक राजुकमार दुबे के घर से फायरिंग की आवाज आने लगी। फायरिंग की आवाज सुन लोग दहशत में आ गए। इस दौरान लोगों ने अपने घर के दरवाजे और किड़कियां बंद कर ली। पुलिस को फायरिंग की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को देख राजकुमार दुबे ने उनपर भी फायरिंग कर दी जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके अलावा पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
पूर्वी कानपुर के डीसीपी के मुताबिक 30-40 राउंड फायरिंग के बाद भी पुलिस ने संयम से काम लिया और राजुकमार दुबे को समझा बुझाकर उनका मेडिकल टेस्ट करवाया। जानकारी के मुताबिक राजकुमार दुबे मानसिक रोग से पीड़ित हैं और उनका इलाज चल रहा है। गनीमत ये रही कि गोलीबारी की खबर सुनकर पुलिसकर्मियों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन ली थी। बताया जा रहा है कि राजकुमार दुबे लाइसेंसी दुनाली से फायरिंग करता रहा। कई राउंड फायरिंग के बाद पुलिस ने उसे समझा बुझाकर शांत कराया।

FacebookTwitterWhatsapp