भोपाल: छह मई (ए)।
हाईस्कूल या कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विज्ञान-गणित समूह में 500 में से 492 अंक प्राप्त कर प्रियल द्विवेदी ने उच्चतर माध्यमिक या कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह की उपस्थिति में हायर सेकेंडरी (12) और हाई स्कूल (10) के नतीजे घोषित किए.इस बार के हायर सेकेंडरी की परीक्षा में कुल 74.48 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है और इस परीक्षा की मेरिट सूची में सतना की प्रियम द्विवेदी अव्वल रही हैं, जिन्हें 500 में से 492 अंक हासिल हुए. इस प्रवीण सूची में कुल 159 छात्रों ने जगह बनाई है, जिनमें 89 छात्राएं हैं और 70 छात्र हैं. हाई स्कूल की बात करें तो इस बार के नतीजे 76.22 प्रतिशत रहे हैं. इस नतीजे में भी छात्राओं ने बाजी मारी है. बात प्रवीण सूची की करें तो सिंगरौली की प्रज्ञा जयसवाल ने शत प्रतिशत 500 में 500 अंक हासिल किए हैं. वहीं, मेरिट की बात करें तो 212 छात्रों में छात्राओं की संख्या 144 है और छात्र 68 हैं.मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि इस बार के नतीजे बीते सालों से बेहतर रहे हैं और 15 साल का रिकॉर्ड भी टूटा है. दोनों ही परीक्षा में छात्राओं ने सफलता हासिल की है, मेरिट सूची में भी उनका स्थान रहा है और सरकारी विद्यालयों के भी नतीजे निजी विद्यालयों से बेहतर रहे हैं.