Site icon Asian News Service

ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर किसानों के जत्थे संग दिल्ली रवाना हुए नरेश टिकैत

Spread the love


मुज़फ्फरनगर, 25 जनवरी एएनएस। कृषि कानूनो को रद्द करने की मांग को लेकर जारी आंदोलन के तहत गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित किसान परेड में शामिल होने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार हजारों किसानों के जत्थे के साथ दिल्ली की ओर रवाना हो गए। बायवाला चौकी के निकट भाकियू सुप्रीमो ने तिरंगा झंडा लहराकर किसानों की दिल्ली की ओर रवाना किया। गांव गढ़ी सखावतपुर में रामनिवास सहरावत के आवास पर जौला निवासी मोहम्मद आरिफ की ओर से दिल्ली ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए जाने वाले किसानों के लिए जलपान व खाने की व्यवस्था की गई थी। वहां पर पहले चौधरी नरेश टिकैत के पुत्र युवा नेता गौरव टिकैत तथा उसके बाद चौधरी नरेश टिकैत स्वयं पहुंचे। भाकियू सुप्रीमो को मोहम्मद आरिफ द्वारा किसान आंदोलन के लिए 21 हजार रुपए का सहयोग भी दिया गया। किसानों में दिल्ली परेड में शामिल होने के लिए अलग ही उत्साह देखने को मिला। किसान अपने साथ खाने का सामान भी लेकर गए है। सभी ट्रेक्टरों व अन्य वाहनों पर भाकियू के झंडे के साथ तिरंगे झंडे भी लगे हुए हैं।

Exit mobile version