Site icon Asian News Service

नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों का किया अपहरण

Spread the love


रायपुर,07 नवम्बर (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों को अगवा कर लिया है। ग्रामीण जब रविवार शाम तक घर नहीं लौटे तब परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की और ग्रामीणों की सकुशल वापसी की गुहार लगाई। सर्व आदिवासी समाज ने भी नक्सलियों से अपील की है कि वे सभी ग्रामीणों को छोड़ दें। 
मिली जानकारी के मुताबिक जिन ग्रामीणों का अगवा किया है। वे सभी कोंटा थाना क्षेत्र के बंदा पंचायत स्थित बटेर गांव के निवासी हैं। अपहृत ग्रामीणों में माड़वी नंदू, कवासी हिड़मा, कवासी देव, सोढ़ी गंगा और कवासी कोसा शामिल हैं। सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि कुछ देर पहले ही सूचना मिली हैं कि कुछ ग्रामीणों को नक्सली पकड़कर ले गए हैं। ये अपहरण है या कुछ और इसकी पूरी जानकारी ले रहे हैं। सभी ग्रामीणों की सकुशल वापसी हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी शर्मा ने कहा कि जिस गांव से ग्रामीणों को नक्सली ले गए हैं वहां से फोर्स के कैंप बहुत दूर हैं। उन्होंने कहा कि सुकमा के वनांचल क्षेत्र में जैसे-जैसे विकास आगे बढ़ रहा है और शासन की योजनाओं से गांव-गांव में बिजली और सड़क पहुंच रही है। उससे नक्सली बौखला गए हैं

Exit mobile version