नयी दिल्ली: नौ सितंबर (ए)
राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पी सी मोदी ने नतीजों की घोषणा की।
कुल 781 सदस्यों वाले निर्वाचक मंडल में से 767 ने मतदान किया (जिसमें एक डाक मतपत्र भी शामिल था). इनमें से 15 मत अवैध घोषित किए गए. मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे संपन्न हुआ.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत 760 से अधिक सांसदों ने मतदान किया. उप राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सदस्य हिस्सा लेते हैं और इस चुनाव में व्हिप जारी नहीं होता.निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित एवं 12 मनोनीत सदस्य तथा लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं. इस समय कुल 781 सदस्य मौजूद थे. हालांकि, बीजू जनता दल (बीजद), भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने चुनाव से दूरी बनाए रखी.