Site icon Asian News Service

यूपी में 150 से नीचे पहुंचे कोरोना वायरस के नए मामले

Spread the love


लखनऊ, 01 जुलाई (ए)। यूपी में कोरोना के नए केसों की संख्या 150 से भी नीचे पहुंच चुकी है। गुरुवार को 24 घंटे के दौरान प्रदेश भर में मात्र 147 नए केस आए इसी अवधि में 260 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होने के कारण डिस्चार्ज भी किए गए। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को एक दिन में कुल 2,67,658 सैम्पल की जांच की गई है। प्रदेश में अब तक कुल 5,81,11,746 सैम्पल की जांच की जा चुकी है जो देश में सबसे अधिक है। 
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 2671 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 1788 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में प्रतिदिन की पाजिविटी दर 0.06 प्रतिशत है। प्रदेश में रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत है। श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में 2,67,92,830 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 44,88,619 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। 

Exit mobile version