Site icon Asian News Service

सरकारी अस्पताल में वार्मर के अत्यधिक गर्म होने से नवजात की मौत

Spread the love

जयपुर, 27 अक्टूबर (ए) राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के एक सरकारी अस्पताल की नवजात देखभाल इकाई में वार्मर के अत्यधिक गर्म हो जाने के कारण एक नवजात बच्ची की मौत हो गई।.

यह घटना बुधवार को महात्मा गांधी (एमजी) सरकारी अस्पताल के मातृ एवं शिशु विभाग की नीकू (नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) में हुई जिसमें एक अन्य बच्चा भी झुलस गया। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। भीलवाड़ा में रेडिएंट वार्मर से झुलसने मामले में झुलसे हुए दूसरे बच्चे की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्चा भीलवाड़ा महात्मा गांधी जिला अस्पताल में भर्ती था। घटना के बाद खटीक समाज ने भीलवाड़ा बंद करने की चेतावनी दी है। भीलवाड़ा हाॅस्पिटल में दो बच्चों की मौत हो चुकी है। बता दें, हादसे में एक मासूम की बुधवार को ही मौत हो गई थी। दूसरा बच्चा आदित्य गंभीर रूप से झुलस गया। जिसका एमजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा था। 

Exit mobile version