Site icon Asian News Service

एनआईए ने मादक पदार्थ-आतंकवाद से जुड़े मामले में तीन राज्यों में छापे मारे

Spread the love

नयी दिल्ली12 सितम्बर (ए)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कथित गैंगस्टरों के मादक पदार्थ-आतंकवाद से जुड़े एक मामले में तीन राज्यों में सोमवार को छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से कुछ गैंगस्टर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा तथा गोल्डी बरार और जग्गू भगवानपुरिया के आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। ये दोनों मूसेवाला की हत्या के मामले में भी आरोपी हैं।

एनआईए पंजाब से मादक पदार्थ की तस्करी में पंजाब में गिरोह की कथित संलिप्तता तथा बाद में इस धन का इस्तेमाल आतंकवाद संबंधित गतिविधियों में करने संबंधी एक मामले की जांच कर रही है।

अधिकारियों ने बताया कि यमुना नगर, मजीठा रोड, मुक्तसर, गुरदासपुर और गुरुग्राम में छापे मारे गए।
मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच पंजाब पुलिस कर रही है और इस मामले में अभी तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मूसेवाला की 29 मई को मनसा में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जब वह अपने दोस्त तथा रिश्तेदार के साथ एक जीप में जवाहर के गांव जा रहे थे। इससे एक दिन पहले पंजाब पुलिस ने अस्थायी रूप से उनकी सुरक्षा कम कर दी थी। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य गोल्डी बरार ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

Exit mobile version