नीतीश कुमार कुछ मौकों पर केवल लालू प्रसाद की मदद से ही अपनी कुर्सी बचा पाए : तेजस्वी

पटना बिहार
Spread the love

पटना: 27 सितंबर (ए)) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कुछ मौकों पर केवल उनके पिता लालू प्रसाद की मदद से ही अपनी कुर्सी बचा पाए थे। पूर्व उपमुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी ने खगड़िया जिले में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) कार्यकर्ताओं की हालिया बैठक का एक वीडियो क्लिप चलाया, जिसमें जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष कुमार को राजद सुप्रीमो के बारे में यह कहते सुना गया कि ‘‘उन्हें (लालू को) इस्तीफा देना पड़ा तो उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया’’।

उन्होंने आपत्ति जताई कि इस दौरान नीतीश कुमार ने मेरे पिता के लिए अपशब्द भी कहे।