किसी को भी पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता या संप्रभुता को परखने की अनुमति नहीं दी जाएगी: मुनीर

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

इस्लामाबाद: आठ दिसंबर (ए) पाकिस्तान के रक्षा बलों के प्रमुख (सीडीएफ) और सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान शांतिपूर्ण राष्ट्र है, लेकिन आगाह किया कि किसी को भी इस्लामाबाद की क्षेत्रीय अखंडता या संप्रभुता को परखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

देश के पहले सीडीएफ के रूप में नियुक्त होने पर मुनीर को सम्मानित करने के लिए जीएचक्यू (मुख्यालय) में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ का निरीक्षण करने के बाद मुनीर ने सशस्त्र बलों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि किसी भी आक्रमण की स्थिति में पाकिस्तान की प्रतिक्रिया “बहुत अधिक तीव्र और गंभीर” होगी।