Site icon Asian News Service

यूपी के चार जिलों को छोड़कर अब पूरा प्रदेश कोरोना कर्फ्यू मुक्त

Spread the love


लखनऊ, 06 जून (ए)। यूपी में लगातार घट रहे कोरोना मामलों के चलते अब सिर्फ चार जिलों में ही कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि जहां भी 600 से कम कोरोना के सक्रिय केस हैं वहां से कोरोना कर्फ्यू हटाया जा रहा है।  अब सिर्फ लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में ही कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके साथ ही प्रदेश के 71 जिले कोरोना कर्फ्यू मुक्त हो गए।
हालांकि, शनिवार व रविवार को सभी जिलों में पहले के आदेशों के अनुसार साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी। वहीं, बीते 24 घंटों में प्रदेश में 1100 नए मामले आए हैं जबकि 2446 मरीज डिस्चार्ज होकर घर वापस गए हैं। प्रदेश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 17944 है।

Exit mobile version