Site icon Asian News Service

अब मैनपुरी में सपा कार्यालय पर शिकंजा, प्रशासन ने ऑफिस खाली कराया, ट्रॉली पर लादा सामान

Spread the love


मैनपुरी, 12 सितम्बर (ए)। लखनऊ के बाद मुलायम के गढ़ मैनपुरी में सपा कार्यालय पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया। प्रशासन ने सपा के ऑफिस को खाली कराकर सामान ट्रॉली पर लदवाया। दरअसल सपा का नगर कार्यालय जिला पंचायत की ओर से पट्टा खारिज करते हुए सोमवार को खाली करा लिया गया। इस पर प्रशासन और सपा आमने-सामने आ गए हैं। प्रशासन का दावा है कि नियमों का उल्लंघन कर कार्यालय दूसरी जगह बनाने पर ये कदम उठाया गया, जबकि सपा का कहना है कि ये राजनैतिक द्वेषवश किया जा रहा है। सपा नेताओं ने इसकी जानकारी हाईकमान को दी तो राजनैतिक सरगर्मी बढ़ गई। 
देवी रोड घंटाघर के निकट स्थित सपा के नगर कार्यालय पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ओपी सिंह ने नौ सितंबर को नोटिस चस्पा कराया था। इसमें जिलाध्यक्ष सपा से कहा गया था कि सपा नगर कार्यालय के लिए जिला पंचायत की जमीन पर बने दो कक्षों का आवंटन किया गया था। कार्यालय दूसरी जगह (आवास विकास में) बनने से पांच सितंबर को ये पट्टा खारिज कर दिया है। इसलिए दो दिन में कार्यालय खाली कर दिया जाए। इसके बाद भी कार्यालय खाली नहीं हुआ तो सोमवार को एसडीएम नवोदिता शर्मा, सीओ सिटी संतोष कुमार, कोतवाल विक्रम सिंह, अपर मुख्य अधिकारी ओपी सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और सपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में रखा फर्नीचर तथा अन्य सामान वाहन में लदवा लिया। इसके बाद कार्यालय में जिला पंचायत के ताले डाल दिए गए।

Exit mobile version