महिला कर्मचारी के साथ प्रभारी DEO का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, सस्पेंड

छत्तीसगढ़ महासमुंद
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

महासमुंद,20 जनवरी (ए)।छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कार में महिला कर्मचारी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए महासमुंद के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) परस राम चंद्राकर को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। दो महीने पहले प्रभारी DEO की कार में रोमांस करते हुए फोटो और वीडियो वायरल हुई थीं। कार के शीशे पर पोस्टर लगा था- शासकीय कार्य पर छत्तीसगढ़ शासन। महासमुंद के जिला शिक्षा अधिकारी का जिम्मा संभाल रहे असिस्टेंट डायरेक्टर हिमांशु भारती ने बताया कि ये कार्रवाई की गई है। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने परसराम के निलंबन का आदेश जारी कर दिया है। महासमुंद जिले के शिक्षा अधिकारी का प्रभार कुछ वक्त पहले परसराम को मिला। विभागीय नियमों के मुताबिक चंद्राकर बेहद जूनियर थे मगर उन्हें ये पद दे दिया गया। इसके खिलाफ मामला कोर्ट में चला गया। ज्यादा दिन DEO की कुर्सी पर चंद्राकर नहीं बैठ पाए। इस केस और विवाद की वजह से फिलहाल जिम्मेदारी हिमांशु भारती ये जिम्मा संभाल रहे।

FacebookTwitterWhatsapp