Site icon Asian News Service

ओमिक्रॉन ने देश में पकड़ी रफ्तार,अब तक कुल 578 मरीज हुए संक्रमित

Spread the love

नई दिल्ली,27 दिसंबर (ए)। देश में कोरोना के नए वैरिएंट का प्रसार तेजी से होने लगा है। यह अब तक 19 राज्य-केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 578 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ मंत्रालय के सूत्रों ने आज दी है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, टॉप 5 राज्यों पर नजर डालें तो दिल्ली अब ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 142 पहुंच गई है, जबकि 141 मरीजों के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर आ गया है। वहीं केरल में 57, गुजरात में 49 और राजस्थान में 43 मरीज हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक जहां 141 केस हैं वहीं दिल्ली 142 संक्रमितों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। इसके अलावा गुजरात(49), तेलंगाना(44), केरल (57), तमिलनाडु(34), कर्नाटक(38),राजस्थान(43), हरियाणा(10), मध्यप्रदेश(9),ओडिशा(8), आंध्र प्रदेश(6), प. बंगाल(6), जम्मू-कश्मीर(3), उत्तर प्रदेश(2) चंडीगढ़(3), लद्दाख(1), उत्तराखंड में (1), हिमाचल(1) में भी ओमिक्रॉन के केस हैं। कोरोना के संक्रमण दर में भी 0.5 फीसदी की गंभीर बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने राजधानी में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।  

Exit mobile version