ओमप्रकाश राजभर का ऐलान, सपा गठबंधन की सरकार बनी तो बाइक पर जा सकेगें तीन सवारी फ्री,नहीं कटेगा चालान

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

लखनऊ,09 फरवरी (ए)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है। राजभर ने कहा कि जब एक 70 सीटर ट्रेन में 300 लोग यात्रा कर सकते हैं और उनका चालान नहीं होता तो एक बाइक पर तीन लोगों के यात्रा करने पर चालान क्यों होता है?  राजभर यहीं नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा कि जब हमारी सरकार सत्ता में आएगी तो हम एक बाइक पर तीन लोगों को यात्रा करने की मंजूरी देंगे, नहीं तो जीप और ट्रेन पर भी चालान लेंगे। राजभर ने कहा, ”आप देखिए ट्रेन के कोच में 70 सीट और जाते हैं 300 लोग, ट्रेन की चालान तो नहीं होती है, 9 सवारी पर जीप पास है, लेकिन बैठते हैं 22 लोग, 2 सवार पर मोटरसाइकिल पास है, तो फिर इसकी चालान क्यों होती है? वही पुलिस विभाग जो चालान करता है।” राजभर ने कहा, ”कहीं कोई झगड़ा होता है, कोई शिकायत देता है, तो एक सिपाही एक दरोगा जी जाते हैं गांव में, आरोपी को बिठाते हैं, तीन सवारी, तो दारोगा जी का क्यों नहीं चालान। हमारी सरकार बनते ही तीन सवारी फ्री कर दिया जाएगा नहीं तो ट्रेन और जीप का चालान कराया जाएगा।”

FacebookTwitterWhatsapp