राज्य सरकार ने इस अवसर पर ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ के वेब पोर्टल की शुरूआत की। संयोग से आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भी है। मोदी बुधवार को 75 साल के हो गये।बिहार में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आधिकारिक आवास 1, अणे मार्ग में आयोजित एक समारोह में करीब 802.46 करोड़ रुपये की राशि को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से 16.4 लाख श्रमिकों के खातों में भेजा।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि
“वार्षिक वस्त्र सहायता योजना के अंतर्गत प्रत्येक पंजीकृत निर्माण श्रमिक को अब 5,000 रुपये की सहायता राशि दी जा रही है, जबकि पहले यह राशि 2,500 रुपये थी।”
यह योजना 2020 में ‘बिहार भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक नियमावली, 2016’ के अंतर्गत शुरू की गई थी, ताकि पात्र और पंजीकृत श्रमिकों को वार्षिक सहायता प्रदान की जा सके।
श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने ‘ बताया कि
इस वर्ष सरकार ने यह राशि विशेष रूप से विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर अंतरित करने का निर्णय लिया।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर कहा,“हम शुरू से ही समाज के सबसे वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करते रहे हैं। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हुई उल्लेखनीय प्रगति में हमारे श्रमिक भाई-बहनों का अमूल्य योगदान है। सरकार उनके कल्याण के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।”
उन्होंने श्रम संसाधन विभाग को यह निर्देश भी दिया कि राज्य में छूटे हुए श्रमिकों की पहचान कर उन्हें पंजीकृत करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ के वेब पोर्टल का भी शुरुआत किया। यह योजना राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने और रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
बयान में बताया गया कि इस योजना के तहत निर्माण और सेवा क्षेत्र में इंटर्नशिप के अवसर दिए जाएंगे, जिससे युवाओं को प्रायोगिक अनुभव, वित्तीय सहायता और रोजगार की बेहतर संभावनाएं प्राप्त होंगी।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजना के अंतर्गत करीब 5,000 इंटर्नशिप अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस योजना का संचालन एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जाएगा, जो राज्य के युवाओं और उद्योगों के बीच सेतु का कार्य करेगा।
इससे पहले ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा,“आज भगवान विश्वकर्मा की पूजा का पावन अवसर है, जो ब्रह्मांड के दिव्य शिल्पकार माने जाते हैं। साथ ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन भी है। प्रधानमंत्री जी देश और जनता के उत्थान के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से लगातार कार्य कर रहे हैं।”
“यह सुखद संयोग है कि आज ही के दिन बिहार भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों के खातों में राशि अंतरित की गई।”