लोकसभा की दर्शक दीर्घा से कूदने वाला एक आरोपी तीन माह से पास हासिल करने के लिए प्रयासरत था: सूत्र

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (ए) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रताप सिम्हा के अधिकार पत्र पर बुधवार को लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूदने वाले दो व्यक्तियों को ‘पास’ जारी किए गए थे।.

सूत्रों के मुताबिक सांसद सिम्हा उनमें से एक आरोपी को जानते थे, क्योंकि वह उनके निर्वाचन क्षेत्र मैसूर का है और वह अक्सर उनके कार्यालय आता था।.

सूत्रों के मुताबिक सांसद सिम्हा उनमें से एक आरोपी को जानते थे, क्योंकि वह उनके निर्वाचन क्षेत्र मैसूर का है और वह अक्सर उनके कार्यालय आता था।

सूत्रों के अनुसार, आरोपियों में से एक मनोरंजन डी ने सह-आरोपी सागर शर्मा को सांसद के कार्यालय में एक दोस्त के रूप में पेश किया और नयी संसद देखने के बहाने ‘पास’ हासिल किए।

सिम्हा के कहने पर बुधवार के लिए तीन ‘पास’ जारी किए गए थे। सांसद के करीबी सूत्रों ने बताया कि एक महिला को संसद से लौटना पड़ा क्योंकि, उसके साथ आए बच्चे का नाम उसके ‘पास’ पर अंकित नहीं था।

महिला का दोनों आरोपियों से कोई संबंध नहीं था।

मनोरंजन डी तीन महीने से अधिक समय से सिम्हा और उनके कार्यालय में ‘पास’ के लिए प्रयासरत था।

आलोचनाओं का सामना कर रहे सिम्हा के कार्यालय ने उनका बचाव करते हुए कहा कि सांसद आम तौर पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के सदस्यों के ऐसे अनुरोधों पर विचार करते हैं।

FacebookTwitterWhatsapp