हमीरपुर (उप्र): 30 अक्टूबर (ए)
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना परचा गांव में हुई, जहां बांदा जिले के जसपुरा गांव में रहने वाले कालीदीन का बेटा रवि (20) किसी काम से अपने पैतृक गांव आया था। इस दौरान उसके और मैकू के बेटे पिंटू तथा पिंटू के परिवार के सदस्यों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में रवि और पिंटू दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मौदहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गई, जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल पिंटू को इलाज के लिए हमीरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है।