पश्चिम बंगाल में बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 29 लोग घायल राष्ट्रीय August 29, 2025September 29, 2025Asia News Service Spread the loveकोलकाता: 29 सितंबर (ए)) पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार को बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 29 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घायलों में से 12 की हालत गंभीर है।