बीजिंग: सात मई (ए) चीन स्थित भारतीय दूतावास ने सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ को आगाह किया है कि वह मंगलवार देर रात पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर किए गए भारतीय सैन्य हमले के बारे में सोशल मीडिया पर संदेश साझा करने से पहले उसकी पुष्टि कर ले।
भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रिय ‘ग्लोबल टाइम्स न्यूज’ हम आपको सलाह देते हैं कि इस तरह की भ्रामक सूचना को आगे बढ़ाने से पहले अपने तथ्यों को सत्यापित करें और अपने स्रोतों की पड़ताल करें।’’
दूतावास ने पाकिस्तानी वायुसेना के दावों से जुड़ी पोस्ट पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘कई पाकिस्तान समर्थक हैंडल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में अफवाह फैला रहे हैं, जिसका मकसद जनता को गुमराह करना है। जब मीडिया संस्थान सूचना की पुष्टि किए बिना ऐसी जानकारी साझा करते हैं, तो यह पत्रकारिता के मानदंडों में गंभीर चूक को दर्शाता है।’’
दूतावास ने ‘एक्स’ पर ‘पीआईबी फैक्ट-चेक’ की उस पोस्ट की ओर भी इशारा किया, जिसमें पाकिस्तान समर्थक कई सोशल मीडिया हैंडल ने 2021 में भारत के पंजाब में एक भारतीय वायुसेना के जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने की तस्वीरें साझा कीं।
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की पोस्ट में कहा गया है, ‘‘वर्तमान संदर्भ में पाकिस्तान समर्थक कई सोशल मीडिया हैंडल द्वारा साझा की गईं पुरानी तस्वीरों से सावधान रहें। दुर्घटनाग्रस्त विमान वाली एक पुरानी तस्वीर इस दावे के साथ प्रसारित की जा रही है कि पाकिस्तान ने हाल ही में (भारतीय सेना द्वारा) किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान बहावलपुर के पास एक भारतीय राफेल जेट को नष्ट कर दिया है।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘यह तस्वीर भारतीय वायुसेना के मिग-21 लड़ाकू विमान से जुड़ी एक पुरानी घटना की है, जो 2021 में पंजाब के मोगा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।’’