Site icon Asian News Service

प.बंगाल चुनाव: पांचवे चरण में 6 जिलों की 45 सीटों पर मतदान जारी

Spread the love


कोलकाता, 17 अप्रैल (ए)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पांचवें चरण की 45 सीटों पर आज शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई और शाम छह बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान 319 उम्मीदवारों का भाग्य चुनावी पेटी में बंद हो जायेगा। इस चरण में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन को महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी दो मई को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करेंगी या नहीं यह तय होगा। राज्य में पांचवें चरण में जिन छह जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें उत्तरी परगना पार्ट-एक, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, पूर्वी वर्द्धमान पार्ट-एक और जलपाईगुड़ी है। वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और केंद्रीय बलोंकी करीब 853 कंपनियां तैनात की गई हैं।

Exit mobile version