Site icon Asian News Service

दर्दनाक: शादी के जोड़े में ही चिता पर पहुंची नई-नवेली दुल्हन, दूल्हा भी है बीमार

Spread the love

लखीमपुर-खीरी, 12 मई (ए)। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के खमरिया इलाके से दर्दनाक खबर सामने आई है जहां शादी के बाद नई-नवेली दुल्हन कोरोना से जिंदगी हार गई और शादी के ही जोड़े में चिता पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार रूबी की 30 अप्रैल को शादी हुई। एक मई को विदा होकर ससुराल पहुंची। मगर उसी दिन बीमार हो जाने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया। दस दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझते हुए रूबी जिंदगी की जंग हार गई। खमरिया क्षेत्र के ईशवारा गांव के महेंद्र कटियार के बेटे शोभित कटियार की बारात 30 अप्रैल को क्षेत्र के चकई गांव निवासी कामनाथ वर्मा के घर गई थी। एक मई को शोभित अपनी नई-नवेली दुल्हन रूबी को विदा कराकर घर लाया।
ससुराल पहुंचते- पहुंचते रूबी को तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। तब शोभित और उसके परिजनों ने रूबी को जिला अस्पताल पहुंचा दिया। जहां 10 दिनों तक रुबी बीमारी से जूझती रही। दिन-ब- दिन उसकी हालत बिगड़ती गई। कहीं दवाओं की कमी तो कभी ऑक्सीजन की कमी से लड़ती रूबी आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई। रूबी की मौत से हर कोई गमजदा है। दस दिन पहले बाबुल के घर से दुआएं लेकर निकली रूबी की जान चली गई। अभी उसके हाथों से मेहंदी भी नहीं उतरी थी। परिजन बताते हैं कि शोभित की भी हालत गम्भीर बनी हुई है। शोभित रूबी की तीमारदारी में लगा था। तब से उसे भी बुखार और सांस लेने की तकलीफ है।

Exit mobile version