Site icon Asian News Service

वैक्सीनेशन में देरी पर उग्र हुए लोग,इस दौरान एक युवक को मारने दौड़े योगी सरकार में मंत्री, वीडियो वायरल

Spread the love

वाराणसी, 01 मई (ए)। यूपी के वाराणसी में शनिवार को 18 प्लस वालों का टीकाकरण के लिए लोगों को घण्टों टीका के लिए इंतज़ार करना पड़ा। कहीं टीका नहीं पहुंचा था तो कहीं टीकाकरण के शुभारंभ के लिए मंत्री नहीं पहुंचे थे। इसको लेकर युवाओं में गुस्सा देखने को मिला। शिवपुर अर्बन सीएचसी पर देरी को लेकर जब एक युवक भड़क गया तो टीकाकरण अभियान का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री रविंद्र जायसवाल से उसकी कहासुनी हो गई। इस पर मंत्री ने उसे मारने के लिए दौड़ा लिया। उनके गार्ड और साथ मौजूद लोगों ने मंत्री को रोक कर युवक को भगाया। बाद में मंत्री ने युवक के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए बिना स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भ्रमण कर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने, टेंट आदि लगवाने का निर्देश दिया। मंत्री ने जिसे मारने के लिए दौड़ाया उसका नाम सुनील दुबे बताया जाता है। वह खुशहाल नगर से आया था। उसने कहा कि टीकाकरण 12 बजे से शुरू होना था मंत्री के इंतज़ार में एक बज गया। लोग धूप में खड़े हैं यही बात बोल दी तो मारने के लिए दौड़ा लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Exit mobile version