Site icon Asian News Service

महाराष्ट्र के इस जिले में वैक्सीन लेने से कतरा रहे लोग,टीके से मौत और नपुंसक होने की अफवाहें

Spread the love


गढचिरोली,(महाराष्ट्र),19 मई (ए)। देश में फैली कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र के गढचिरोली जिले के धनोरा तहसील के गाँवों से एक ऐसी खबर सामने आई है जो चौंकाने वाली है। कोरोना की दूसरी लहर ने देश को बुरी तरह परेशान किया हुआ है। रोजाना लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं तो हजारों जानें जा रही हैं। इस सब के बीच वैक्सीन ही एकमात्र सहारा दिखाई पड़ता है। वहीं अगर वैक्सीन को लेकर लोगों में किसी प्रकार का डर बैठ जाए तो वो भी मुसीबत है। ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र के इस जिले में देखने को मिल रहा है। यहां की धनोरा तहसील के कई गांवों में लोग जागरुकता की कमी के चलते वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं। इसके पीछे उन्हें मौत या फिर नपुंसक हो जाने का खतरा दिख रहा है।
यहां 45 से अधिक उम्र के केवल 40 लोगों ने ही वैक्सीन ली है। यहां लोगों को लगता है कि वे वैक्सीन के बाद मर जाएंगे। वहीं कई बुजुर्गों का मानना है कि 18 से अधिक उम्र वाले अगर वैक्सीन लेंगे तो वे नपुंसक हो जाएंगे। आयुष कार्यकर्ता सदाशिव मंदावर ने कहा कि हम लोगों को जागरुक करने और समझाने की कोशिश कर रहे हैं हमने वैक्सीन ली और हम बिल्कुल ठीक हैं लेकिन उनका कहना है कि फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोई और वैक्सीन दी जा रही है।

Exit mobile version