गाजियाबाद (उप्र): 27 मई (ए) गाजियाबाद के राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर के एक बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे पेट्रोल पंप कर्मी से सोमवार को कथित तौर पर बदमाशों ने 9.50 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक पेट्रोल पंप कर्मी की पहचान मयंक गौड़ के रूप में हुई, जो दोपहिया वाहन से बैंक जा रहे थे। उसने बताया कि जैसे ही वह रिंग रोड पर पहुंचा, दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने उनकी स्कूटी रोक ली और बंदूक की नोक पर 9.50 लाख रुपये से भरा उनका बैग लूट लिया।पुलिस ने बताया कि गौड़ की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि लुटेरे पेट्रोल पंप से उनका पीछा कर रहे थे। लूट कांड में कुछ जानकार लोग शामिल हो सकते हैं।
पुलिस ने बताया कि लूट का खुलासा करने के लिए कविनगर थाना ने चार टीम बनाई हैं।
पुलिस उपायुक्त नगर कुंवर धनंजय सिंह ने बताया कि पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है ।