Site icon Asian News Service

चार साल से फरार मंहत की इस शिष्या को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम,जाने पूरा मामला

Spread the love


लखनऊ,25 जुलाई (ए)। यूपी के बस्ती जिले में रेप के मामले में चार साल से फरार चल रही महंत सच्चिदानंद की शिष्या कमला बाई को एसटीएफ ने काकोरी में आगरा एक्सप्रेस वे के पास से गिरफ्तार कर लिया। चार दिन पहले ही इस मामले के मुख्य आरोपी सच्चिदानंद को गिरफ्तार किया गया था। कमला बाई पर साजिश रचने का आरोप लगा था। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इस मामले में एक और आरोपी महिला की तलाश की जा रही है। एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने रविवार को बताया कि वर्ष 2017 में अमरोहा स्थित संत कुटीर आश्रम में रहने वाली एक युवती ने बस्ती में अपने साथ रेप किये जाने का आरोप मंहत सच्चिदानंद पर लगाया था। उसने कमला बाई व एक अन्य पर साजिश रचने का आरोप लगाया था। तीनों आरोपी फरार चल रहे थे। इन पर 50 हजार रुपये का इनाम हुआ। एसटीएफ ने बताया कि बस्ती में चार दिन पहले सच्चिदानंद की गिरफ्तारी के बाद ही कमला बाई के बारे में काफी सुराग मिले थे। वह फरारी के दौरान दिल्ली स्थित संत कुटीर आश्रम भी रही।
एएसपी विशाल विक्रम के मुताबिक कमला का असली नाम प्रियंका श्रीवास्तव है और वह सच्चिदानंद की शिष्या बनने से पहले बस्ती में ही आवास विकास कालोनी में रहती थी। उसका घर वालों से अब कोई ताल्लुक नहीं रह गया था।

Exit mobile version