Site icon Asian News Service

कोर्ट में सरेंडर करने से पहले इस नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार,25 हजार का था इनाम

Spread the love

इटावा,14 जून (ए)। यूपी के इटावा जिले में कोर्ट में सरेंडर करने जा रहे सपा नेता धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र यादव को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वो कोर्ट के गेट नंबर-3 से सरेंडर करने जा रहे थे। कई दिनों से धर्मेंद्र की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने उन पर 25 हजार रुपए का इनाम भी रखा था। धर्मेंद्र यादव समाजवादी पार्टी की युवजन सभा के नेता हैं। औरैया के निवासी धर्मेंद्र यादव ने हाल ही में दिबियापुर से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता है। वो इटावा जेल में बंद थे। 4 जून को ही उन्हें रिहा किया गया था लेकिन अगले ही दिन 5 जून को उन्होंने काफिले के साथ जुलूस निकाला था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कोरोना के दौर में ऐसा जुलूस निकालने पर पाबंदी है। एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह के मुताबिक, इस मामले में थाना सिविल लाइन में 188, 269 और 270 के तहत केस दर्ज किया गया था। धर्मेंद्र यादव के साथ-साथ 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि इस मामले में काफिले में शामिल 24 गाड़ियों को अब तक जब्त किया जा चुका है, जबकि 34 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं

Exit mobile version