Site icon Asian News Service

दूल्हा व बाराती बन पुलिस ने पकड़ा बड़ा जुआ, 41 लाख नकदी समेत महंगी कारें जब्त

Spread the love

रायपुर- महासमुंद,19 मई (ए)। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की पुलिस ने छापा मार कर 41.24 लाख रुपए नगद के साथ 11 जुआरियों को गुल गोटी नाम जुआ खेलते हुए पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों में से एक बलौदाबाजार का रेंजर और एक व्यक्ति कांग्रेस नेता बताया जा रहा है। इसके साथ ही जुआरियों में बागबाहरा, रायपुर, दुर्ग और ओडिशा के खरियार रोड के लोग शामिल हैं। सभी तेंदूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम सम्हर स्थित नेचर बास्केट फॉर्म हाउस में जुआ खेलने के लिए जुटे थे। जुआरियों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीम पिकअप में सवार होकर बाराती बनकर मौके पर पहुंची थी। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि 17 मई को सूचना मिली कि कुछ लोग थाना तेंदूकोना क्षेत्र के ग्राम सम्हर के नेचर बास्केट फॉर्म हाउस में गुल नामक जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर साइबर सेल और तेंदूकोना थाना की टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से 11 लोगों को पकड़ा है। जुआरियों के पास से कुल नगदी रकम 41,24,705 रुपए, 5 लग्जरी कार एवं 12 नग विभिन्न कंपनियों के मंहगे मोबाइल कुल जुमला कीमती लगभग 1,27,78,705 रुपए के साथ गुल पासा जब्त कर तेंदूकोना थाने में 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एसपी ने बताया कि जुए की कार्रवाई में ये छत्तीसगढ़ की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इसके पहले रायपुर में सबसे बड़ी कार्रवाई के रूप में 27 लाख रुपए के साथ जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को पता चला कि रायपुर का नामचीन जुआरी अपनी कार से पिछले तीन दिन से महासमुंद आ रहा है। दोपहर में गाड़ी महासमुंद से निकली। गाड़ी ग्राम सम्हर में एक फॉर्म हाउस में जाकर रूकी। यहां कई महंगी गाडिय़ों में एक-एक कर लोग पहुंच रहे थे। टीम एक्शन में आ गई। पुलिस टीम बनी बाराती– दोपहर 3 बजे के आसपास एसपी को पता चल गया था कि जुआरी फड़ में बैठ गए हैं। जुआरी मौके से दूर अपना वॉचर बिठाकर रखते है। ऐसे में साइबर सेल की टीम ने बाराती गाड़ी का प्लान बनाया। आरक्षक शुभम को दूल्हा बनाया गया। पिकअप को बाराती गाड़ी के रूप में सजाया गया। सामने कांच पर शुभम संग श्वेता के शुभ विवाह का फ्लैक्स लगाया गया। इसके बाद पूरी टीम बारात के रूप में मौके पर पहुंची। फॉर्म हाउस के बाहर पहुंचते ही टीम ने सबसे पहले चौकीदार को पकड़ा और मोबाइल बंद कराया। इसके बाद टीम में शामिल कुल 12 सदस्य, दो-दो के ग्रुप में बंट गए। इसके बाद टीम तीन अलग-अलग हिस्सों से फॉर्म हाउस में घुसी दौड़ाकर सभी को पकड़ लिया।

Exit mobile version