Site icon Asian News Service

मंत्री के फर्जी PA को पुलिस ने दबोचा,लोगों से कर रहा था ठगी

Spread the love

बलरामपुर,06 अगस्त (ए)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस ने मंत्री के नकली पीए को गिरफ्तार किया है। दरअसल जिले के रघुनाथनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की कार से एक व्यक्ति ग्राम केसारी के सेवानिवृत्त शिक्षक रामखेलावन के घर पहुंचा है। वह आस-पास के लोगों को मंत्री का पीए बताते हुए सरकार काम कराने की बात कह रहा है। वहीं एक ग्रामीण के सीसी रोड के लिए प्रस्ताव भेजने की बात पर उसने कुछ नहीं हो पाने की बात कहते हुए पंचायत मंत्रालय से सप्ताहभर के भीतर स्वीकृत करा देने की बात कही। लेकिन इसके लिए तुरंत 25 हजार रुपए की डिमांड कर दी। ग्रामीण उस पर विश्वास कर 25 हजार रुपये दे भी दिया। जब वह जाने लगा तो दूसरे ग्रामीण को गाड़ी नंबर को देख उसके फर्जी होने की आशंका हुई। ग्रामीणों से इस संबंध में पुलिस से मिली सूचना पर निरीक्षक बाजीलाल सिंह के नेतृत्व में पतासाजी की गई। मामले में आरोपी शशिकांत तिवारी के विरूद्ध प्रर्याप्त सबूत पाये जाने के बाद आरोपी की तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से नगदी 27 हजार नकदी, एक मोबाइल और 19 फर्जी तरीके से प्राप्त दस्तावेजों के साथ कार को जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Exit mobile version