कोहरे के चलते कार व ट्रक की टक्कर में पुलिस इंस्पेक्टर की मौत

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


प्रतापगढ़,07 जनवरी (ए)।यूपी के प्रतापगढ़ जिले में चिलबिला से अमेठी जाने वाले मार्ग पर शनिवार सुबह भीषण कोहरे के चलते कार और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर में कार सवार इंस्पेक्टर अमर सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। वह प्रयागराज में तैनात थे और कार से गवाही देने के लिए रायबरेली जा रहे थे वहां उन्हें गैंगस्टर कोर्ट में गवाही देनी थी। टक्‍कर इतनी भीषण थी क‍ि कोतवाल कार में ही फंस गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व पुलिस कर्मियों ने गेट काटकर कोतवाल के शव को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पर एएसपी भी मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि अमेठी जिले के गंगागंज निवासी 45 वर्षीय पुलिस इंस्पेक्टर अमर सिंह प्रयागराज के शहर कोतवाली में तैनात थे। साल भर पहले उनका तबादला फतेहपुर से हुआ था। शनिवार सुबह वह प्रयागराज से अपनी स्विफ्ट कार से रायबरेली गैगेस्टर कोर्ट में गवाही देने जा रहे थे। कार वह खुद ड्राइव कर रहे थे इस दौरान कोहरे के कारण हादसे में उनकी मौत हो गई।

FacebookTwitterWhatsapp