Site icon Asian News Service

यूपी में शराब माफियाओं का पुलिस टीम पर हमला, वर्दी उतरवाकर पीटा, दारोगा-सिपाही घायल

Spread the love


कासगंज, 09 फरवरी (ए)।उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सिढ़पुरा थाना इलाके के गांव नगला धीमर और नगला भिकारी में अवैध शराब की सूचना पर कार्रवाई को निकले सिढ़पुरा थाने के दरोगा और एक सिपाही की शराब माफियाओं ने बंधक बना कर उनकी वर्दी उतरवा दी और लाठी-डंडों व अन्य हथियारों से जमकर पीटा। दोनों की हालत बेहद गंभीर है। लहूलुहान हुए दरोगा और सिपाही को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार
मंगलवार देर शाम सिढ़पुरा थाने के दरोगा अशोक कुमार एवं सिपाही देवेंद्र बाइक से अवैध शराब बनने की सूचना पर नगला भिकारी और नगला धीमर के जंगलों की ओर पहुंचे। वहां आरोपियों ने दरोगा और सिपाही को बंधक बना लिया। उनकी वर्दी उतरवा ली और पीटकर लहूलुहान अवस्था में छोड़कर भाग गए। जानकारी पर सिढ़पुरा थाना सहित अन्य थानों की पुलिस और पीएसी मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे की तलाशी के बाद दोनों खेतों में पड़े मिले। गंभीर अवस्था में उन्हें नजदीकी गंजडुंडवारा चिकित्सालय से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।
घटनास्थल से पुलिस टीमों से दरोगा अशोक कुमार की बाइक मिली है। इसके अलावा एक अन्य अज्ञात की बाइक भी मिली है। दरोगा की बाइक गिरी पड़ी थी। उसी के ऊपर दरोगा की वर्दी और जूते रखे थे। समझा जा रहा है कि वर्दी उतरवाकर मारपीट से पहले हमलावरों ने उन्हें अपमानित भी किया।
पुलिसपार्टी पर हमले के मामले की जानकारी जिले के अफसरों ने एडीजी और आईजी को सहित पुलिस मुख्यालय को भी दी। अफसर बराबर इस घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय अधिकारियों से लेते रहे। देर रात्रि उच्च अधिकारियों के पहुंचने की सूचना थी।आदित्य वर्मा, एएसपी ने बताया कि सिढ़पुरा थाने के एक दरोगा और सिपाही सूचना पर नगला धीमर और नगला भिकारी की ओर आए थे। जहां उनके साथ जमकर मारपीट की गई। दोनों की हालत चिंताजनक है। दोनों घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मामले की पूरी जांच की जा रही है-

Exit mobile version