बांदा (उप्र): 27 मई (ए) ललितपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बिरधा पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक (दरोगा) की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार की सुबह उनका रक्तरंजित शव बरामद किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ललितपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद मुश्ताक ने मंगलवार को ‘
उन्होंने बताया कि शव के पास मोटरसाइकिल, हेलमेट और उनका सर्विस रिवॉल्वर पड़ा था।
एसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से उनकी मृत्यु हुई है। शव सुरक्षित रखवाकर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।