Site icon Asian News Service

वर्तमान में भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी को भी दिया था पैसा, क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी? नारदा स्टिंग करने वाले पत्रकार ने उठाया सवाल

Spread the love

कोलकाता, 17 मई (ए)। साल 2016 के नारदा टेप केस में शिकायतकर्ता और वरिष्ठ पत्रकार मैथ्यू सैमुअल ने आज इस बात पर खुशी जाहिर की है कि उनके स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर तृणमूल कांग्रेस के सुब्रत मुखर्जी और फिरहाद हकीम जैसे नेताओं को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। हालांकि, उन्होंने इस बात को लेकर असंतोष भी जाहिर किया है कि अब बीजेपी में शामिल हो चुके शुभेंदु अधिकारी जैसे नेताओं पर सबूत के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई है। 
खोजी पत्रकार और नारदा न्यूज के संस्थापक मैथ्यू ने एक वीडियो संदेश में कहा, ”यह खुशी का दिन है। कई साल हो गए। स्टिंग टेप 2016 में जारी किए गए थे। नेताओं को सीबीआई ने टच नहीं किया था। आरोपपत्र तीन साल पहले ही तैयार हो गया था।” 2016 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नारदा न्यूज ने टीएमसी के कई नेताओं के वीडियो क्लिप जारी किए थे, जिसमें वे रिश्वत लेते दिखे थे। फर्जी कंपनी के नुमाइंदे बनकर नारदा के पत्रकार टीएमसी नेताओं के पास पहुंचे थे और उन्हें कैश लेते हुए कैमरे में कैद कर लिया था। 2017 में हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था। इन्हें नारदा टेप्स के नाम से जाना जाता है। 
सीबीआई ने आज टीएमसी के चार नेताओं सुब्रत मुखर्जी, फिरहाद हकीम, मदन मित्रा और सोवन चटर्जी को गिरफ्तार किया, जिस पर सियासी तूफान मच गया। खुद ममता बनर्जी कोलकाता में सीबीआई दफ्तर पहुंच गईं तो टीएमसी के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पत्थरबारी शुरू कर दी। हकीम और मुखर्जी पश्चिम बंगाल में हाल ही में बनी ममता बनर्जी की नई सरकार में मंत्री हैं तो मित्रा विधायक हैं। चटर्जी टीएमसी के पूर्व विधायक हैं। शाम तक सभी नेताओं को कोर्ट से जमानत मिल गई।  

Exit mobile version